गोकशी के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग

गोकशी के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती । शुक्रवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने आई.जी. बस्ती परिक्षेत्र, जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी आदि को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि परसुरामपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में आये दिन हो रही गोकशी को तत्काल प्रभाव से रोक कर दोषियोें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि परसुरामपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में सुनियोजित रूप से गोकशी की घटनायें सामने आ रही हैं। विश्व हिन्दू महासंघ को इससे सम्बंधित वीडियो क्लिप भी उपलब्ध कराये गये हैं किन्तु पुलिस सूचना देने के बावजूद मुकदमा तक दर्ज नहीं करती। पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुये अखिलेश सिंह ने कहा कि धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात की नीयत से ऐसी घटनायें सामने आ रही है। इसे हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने प्रशासन ने मांग किया है कि प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ ही गोकशी से अर्जित उनकी सम्पत्तियों को भी जप्त कराया जाय।
उच्चाधिकारियोें को ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिन्दू महासंघ के दिग्विजय सिंह राणा, प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्रा, प्रदेश मंत्री अधिवक्ता प्रकोष्ठ सौरभ त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र, विकास सिंह, रामजन्म यादव, मुन्ना सिंह, महेश हिंदुस्तानी, जगत मोहन सिंह, विक्कू, राहुल कमलापुरी, राकेश सिंह, बाबा जयप्रकाश दास, अमरजीत सिंह, प्रिंस पटेल, संदीप मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *