छत की कुन्डी से लटकता मिला महिला का शव

छत की कुन्डी से लटकता मिला महिला का शव

सनशाइन समय वाल्टरगंज से महेंन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बनंतला गांव में शनिवार को सुबह भोर में अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर कुंडी के सहारे लटकते हुऐ शव को उसके कमरे से पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र मौर्य ने अपने हमराहियो के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेजा दिया है। बनंतला गांव निवासी राम जीत की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी का शव उसके कमरे में उसके ही दुपट्टे से लटकी पाई गई घटना की जानकारी मृतका के ससुर श्याम सुंदर पुत्र भदई ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्र किया। घटना की जानकारी होते ही मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। परिवार में मृतका के दो बच्चे हैं, अमन 8 वर्ष और रूबी 4 वर्ष मृतका का भाई सोनू भी सुचना पर अपने बहन के घर पहुंचा मृतका के देवर राजवंत और बलवंत, सहित अनेक लोग दहाड़े मारकर रोने लगे।पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतका का पति राम जीत गुजरात में रोजी रोटी के लिए गया हुआ है। घर पर मृतका लक्ष्मी अपने दोनो बच्चो अमन, रूबी,देवर बलवंत, राजवंत, ससुर के साथ रहती थी। रोज की तरह शुकवार को सभी परिजनों को खाना खिलाकर बच्चो के साथ कमरे में सोने चली गई।जबकि दोनों देवर भी हमेशा की तरह दूसरे के घर पर सोने चले गए । सुबह बगल की एक लड़की आई तो देखा कि लक्ष्मी लटकी हुई है वह चिल्लाते हुए घटना की जानकारी श्याम सुंदर को दिया।वह सुनकर तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि बहू छत की कुन्डी से लटकी हुई है और ससुर ने तुरंत आनन फानन में घटना की जानकारी आसपास के लोगो को दिया।लोगो को लगा कि शायद लक्ष्मी जिंदा हो तो वह हसिये से दुपट्टे को काट दिया तो बहू जमीन पर गिर गई।यह देख लोगो को समझते देर न लगी कि अब वह इस दुनिया में नही है।घटना की जानकारी पुलिस, व अपने बेटे के अलावा रिश्तेदारों को दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *