विश्वकर्मा जयंती पर राजन इंटरनेशनल एकेडमी में किया गया पूजन अर्चन
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। पचपेडिया स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के कालेज परिसर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रघुनंदन उपाध्याय ने विश्वकर्मा प्रतिमा व वाहनों के सामने पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी के नाम से संबोधित करते हुए कुशल शिल्पकार वस्तु ज्ञान की दिए जाने का आशीर्वाद मांगा। कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा वस्तु ज्ञान प्रदान करने वाले देवता हैं, वह एक शिल्पी हैं। उनका हाथ लगते ही मिट्टी में भी सोने के गुण आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने समस्त ब्रह्मांड की रचना की थी। इसका उल्लेख हिदू धर्म की तमाम पौराणिक कथाओं में है। पौराणिक युग में भगवान विश्वकर्मा ने हथियारों तक का निर्माण किया था । जिसमें भगवान इंद्र का ब्रज भी सम्मिलित है। भगवान विश्वकर्मा ही एक ऐसी भगवान हैं जिनको वास्तुकार अपना गुरु स्वीकार कर कई युगों से उनकी पूजा करते आ रहे हैं। इस मौके पर जीत यदुवंश, अमित मिश्रा, सौरभ पांडेय, रिंकू गुप्ता, मनीष मिश्र, विनोद यादव, रामस्वरूप यादव, चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।