घर में सो रहे युवक की दबंगों ने की बेरहमी से हत्या, पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू गांव में 26 वर्षीय दीपक उर्फ राम जी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। स्वजनों को घटना की जानकारी भोर लगभग चार बजे हुई।
बताते चले घर में सो रहे युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है, अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर मृतक दीपक को मौत के घाट उतार दिया, घटना स्थल पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
लगातार बढ़ रहे चोरी, हत्या की घटनाओं ने बस्ती पुलिस के होश उड़ा दिए हैं, बढ़ रही घटनाओं ने पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल दी है, पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के कानेथु गांव का है। जहां घर में सो रहे युवक को कुछ दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया, मृतक दीपक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, बामदशों ने इस बेरहमी से हत्या किया कि कमरे के दीवार पर खून के छीटें मिले हैं, घर में अन्य और लोग भी सोए हुए थे, लेकिन केवल मृतक दीपक को ही दबंगों ने निशाना बनाया, मृतक दीपक की हत्या किसी पुरानी रंजिश की तरफ इशारा कर रही है, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घर में अंदर जाकर गहनता से जांच की और आसपास के लोग से पूछताछ की, कुछ व्यक्तियों के नाम पता चलने पर पुलिस उनको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।
बदमाशों में बस्ती पुलिस का नहीं है जरा सा भी डर, घर में सो रहे युवक की किए बेरहमी से हत्या@bastipolice @Jayprak06216985 @Uppolice @AdgGkr pic.twitter.com/z2LMtNaHGv
— Manish Mishra Journalist (@manishmishrabst) September 24, 2023
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया घर में चोटिल व्यक्ति की सूचना पर पुलिस पहुंची, अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, मेरे और अन्य अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है, परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है, कुछ व्यक्तियों के संदिग्ध नाम बताए गए हैं, उनको पुलिस हिरासर में लेकर पूछताछ की जा रही है, घर में अन्य लोग भी सोए हुए थे, सबसे पूछताछ कर कैमरे भी चेक किये गए हैं, शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।