छात्र संघ चुनाव को लेकर हुआ विवाद, दिनदहाड़े असलहा लाठी डंडे से हुआ मारपीट
रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। जिले के शहर में स्थित एपीएन पीजी डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर अक्सर बना रहता है विवादों में यहां पर पढ़ने वाले छात्र हमेशा अध्यक्ष पद एवं अन्य पदों को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं आज दिन के तकरीबन 12:00 बजे लाठी डंडा और असलहा से लैस 20 छात्रों की तादाद में एक पक्ष के लड़के कॉलेज के अंदर घुसे और दो लड़कों को जमकर मारा पीटा जाते जाते असलहा लहराते हुए जान से मार देने की धमकी भी दिए सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली के कोतवाल कॉलेज के प्रिंसिपल अभय प्रताप सिंह से कोतवाल ने पूछताछ पीड़ित किऐ दोनों लड़कों को लेकर थाने चले गए और दोनों का मेडिकल करा कर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिए। कॉलेज में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे गौरव पांडे पुत्र ध्रुपचंद्र पांडे ने अंबुज पटेल दीपक यादव आदर्श तिवारी रमाकांत प्रजापति मोनू सिंह शिवम तिवारी एवं हातिमजान के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दिए पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है।