डीएम, एसपी ने छठ पूजा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए अमहट घाट का किया निरीक्षण
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। छठ पूजा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने रुधौली में बुद्धि बाजार तथा बस्ती सदर में अमहट घाट का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण व्यवस्था समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शाम को घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए, साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम तैनात की जाए तथा नाव, नाविक एवं गोताखोर की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने घाट पर समुचित बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान सीओ सदर विनय सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी एवं नगर पंचायत तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।