EtawahUttar Pradesh

जसवंतनगर के एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल के 4 बच्चों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की पास, चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल

फ़ोटो:एसडी स्कूल में सफल बच्चों को सम्मानित करते रामानंद सिंह चौहान व यदुवीर यादव।

जसवंतनगर के एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल के 4 बच्चों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की पास,  चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल


जसवंतनगर:एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल के 4 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। बच्चों के चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
नगर के नहर पुल समीप बलरई मार्ग परस्थित एस.डी पब्लिक कांवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच की छात्रा किंजल उपाध्याय, आराध्या प्रजापति, प्रिया शाक्य, छात्र अभिषेक राजपूत ने जारी दूसरी सूची के अनुसार नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन होने से उनके परिवार औऱ क्षेत्र के साथ सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित के बाद जारी प्रथम सूची में जब कुल 13 बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने वाले पास हुए थे। बताते चले कि जनपद जवाहर नवोदय विद्यालय  की प्रवेश परीक्षा में सबसे सर्वाधिक बच्चों का प्रवेश दिलाने वाला एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चे हर वर्ष सफलता प्राप्त कर रहे हैं। पुनः बच्चों का चयन होने से विद्यालय में खुशी का माहौल है। सफल बच्चों को पी.एस.मेमोरियल पब्लिक स्कूल रेलमंडी व एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान सहित प्रधानाचार्य रामानंद सिंह चौहान व उप प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा, यदुवीर सिंह उर्फ छोटे भैया, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, डॉ. काजल चौहान, डायरेक्टर आदित्य चौहान, अवनीश कुमार, एकता, भावना, ममता, लक्ष्मी तोमर, शिखा राजावत, सुनीता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया।

Ramkishor Press

Ramkishorpress is Journalist, of sunshine samay and IT PRABHARi and Weather forcast expert, web developer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button