अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार ने बेचा राशन, प्रधान ने की डीएम से शिकायत, नही हुई कार्यवाही

अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार ने बेचा राशन, प्रधान ने की डीएम से शिकायत, नही हुई कार्यवाही

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। बस्ती सदर तहसील में साउघाट ब्लॉक में अंतर्गत ग्राम पंचायत बायपोखर में अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार विजय लक्ष्मी ने अक्टूबर माह का राशन बेच लिया, जिसमे ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
ग्राम पंचायत बायपोखर की प्रधान अम्बिका शुक्ला (ग्राम प्रधान ) ने पत्र में कहा कि हमारे ग्राम पंचायत बायपोखर में उचित दर विक्रेता विजय लक्ष्मी सरकार गल्ला बेचने की शिकायत पर उसका कोटा निरस्त कर दिया गया है। ग्राम पंचायत- बायपोखर का कोटा पहले ग्राम पंचायत लोहटी (कोटेदार जगदीश) और वर्तमान समय में ग्राम पंचायत-मलिक पुरवा (कोटेदार रामदवन) से सम्बद्ध किया गया है। माह अक्टूबर 2023 के खाद्यान्न वितरण न होने के कारण मैने जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती के कार्यालय पर पता किया तो मुझे जानकारी हुई कि विजय लक्ष्मी कोटेदार द्वारा पी०एम०जी० के०ए०वाई० योजना आया हुआ राशन दिया गया था। जिस राशन को उचित दर विक्रेता को देना था, जब मैने कोटेदार विजय लक्ष्मी से खाद्यान्न के बारे मे पूछा तो वह भड़क गयी और मुझसे कही अब मै कोटेदार नही हूँ। जब जिलापूर्ति अधिकारी आयेगे तो मैं निपट लूंगी। मैं जिलापूर्ति अधिकारी बस्ती को सरकारी गल्ला बेचकर सारा रुपया दे दूंगी और अपना कोटा भी बहाल करवा लूंगी। हमारे ग्राम पंचायत में कई गरीब लोग है जो सरकारी खाद्यान्न से अपना जीविकोपार्जन करते है उसी से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, शासन व उच्च न्यायालय की भी मंशा यही है कि कोई भी गरीब भूखों न मरें।
ग्राम प्रधान ने बताया की दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही कोटेदार विजय लक्ष्मी और जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *