BastiDelhiLucknowNationalUttar PradeshWorld

मुख्यमंत्री विवाह योजना मे सरकारी अफसरों ने गरीब बेटियों को बांटें नकली जेवर, खराब उपहार

मुख्यमंत्री विवाह योजना मे सरकारी अफसरों ने गरीब बेटियों को बांटें नकली जेवर, खराब उपहार

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। सामूहिक विवाह में सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
बस्ती में मंगलवार 26 नवंबर दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जीआईसी ग्राउंड मे हुआ जिसमें 543 गरीब बेटियों की शादी कराई गई दरअसल आरोप है, कि इस दौरान शादी में बुलाई गई बेटियों को उपहार के तौर पर नकली सामान बांट दिए गए।
शादी के दौरान जब बेटियों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से उपहार में दिए जाने वाले समान को दुल्हन दूल्हे सहित उनके परिवार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए सरकार की तरफ से दिए गए आभूषण में नकली पायल, श्रृंगार में मिलने वाले सामनों में लोकल कुकर, लिपस्टिक, शीशा, बर्तन सहित घटिया गुणवत्ता की साड़ी भी दी गई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान हिंदूवादी नेता अखिलेश सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को मिलने वाले उपहार के गुणवत्ता पर सवाल उठाया और मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 554 जोड़ों की शादी कराई गई जिसमें 19 अल्पसंख्यक समुदाय के नव विवाहित जोड़े भी शामिल रहे जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया।
जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता से जब इस पूरे प्रकरण की शिकायत हुई तो उन्होंने कहा कि बेटियों को अगर घटिया गुणवत्ता का सामान दिया गया है तो उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। डीएम समाज कल्याण अधिकारी की इस कारगुज़ारी से नाराज नजर आए और तत्काल जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही।

Manish Mishra

Manish Mishra is Beuro chief Basti sunshine samay news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button