गलत तरीके से भूमि पर कब्जा, पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

गलत तरीके से भूमि पर कब्जा, पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । गौर थाना क्षेत्र के सांवडीह निवासी अम्बिका प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। सौंपे पत्र में अम्बिका ने कहा है कि विपक्षी कैलाशा देवी आदि ने उनके गाटा संख्या 708 को गलत तरीके से अपना चक बनवा लिया। यह मामला डीडीसी के साथ ही उच्च न्यायालय तक पहुंचा। न्यायालय के यथा स्थिति कायम रखने के आदेश के बावजूद विपक्षीगण गौर थाने पर तैनात सिपाही धीरेन्द्र दूबे से मिलकर कब्जा परिवर्तन करा लेना चाहते हैं। उसे और उसके परिवार को आये दिन धमकियां मिल रही है। मांग किया कि गाटा संख्या 708 पर यथा स्थिति को कायम रखा जाय।
अम्बिका प्रसाद ने बताया कि एसपी ने मामले में प्रभावी कार्यवाही और राजस्व टीम के सहयोग से प्रकरण को निस्तारित कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *