धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने ली परेड की सलामी, किया सम्बोधित

धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने ली परेड की सलामी, किया सम्बोधित

– उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित

– कमिश्नर एवं डीएम ने अपने कार्यायलयों पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, संविधान का दिलाया संकल्प

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। 75 वॉ गणतंत्र दिवस जनपद में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान का संकल्प दिलाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग व जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी लिया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने के कारण विकास भी तेज गति से संचालित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है तथा लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिला रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने अपील किया कि 2047 तक हमें भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इसमें सभी नागरिक सहयोग करेंगे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अच्छे परेड के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दिया तथा कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरे देश में सम्मान बढा है। अयोध्या में रामलला मूर्ति स्थापना समारोह के भव्य आयोजन में कानून व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण अद्भुत था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से अपील किया कि वह सभी जनता को समान रूप से न्याय एवं सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लें। अंत में उन्होंने परेड में शामिल प्लाटून प्रभारी से परिचय प्राप्त किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा तैयार विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान को 1950 में आज ही के दिन लागू किया गया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सभी रियासतों को एक करते हुए भारत राष्ट्र में गणतंत्र स्थापित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए मिलजुल कर कार्य करना है ताकि देश को विश्व गुरु बनाया जा सके तथा यहां पर निवास कर रहे 125 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके।
इस अवसर पर उन्होंने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा मेडल पुलिसकर्मी दयाशंकर तथा रहमत अली को प्रदान किया। उन्होंने प्रदेश के कारागार महानिदेशक द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक वरिष्ठ जेल अधीक्षक अपूर्वव्रत पाठक को प्रदान किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त सिल्वर मेडल नागरिक पुलिस के उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, फायर सर्विस के रमेश चंद यादव, परेड के प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकार अशोक मिश्रा, प्लाटून प्रभारी संदीप राय, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, निधि यादव, एजाज अहमद, राम प्रकाश राय, राम खेलावन एवं मेनका चौहान को सम्मानित किया।
परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उन्होंने प्लाटून कमांडर संजय कुमार, द्वितीय स्थान के लिए प्लाटून कमांडर सुरेंद्र प्रसाद तथा तृतीय पुरस्कार महिला प्लाटून कमांडर निधि यादव को प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों को संविधान का संकल्प दिलाया। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक दुर्गेश पाण्डेय तथा शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह चौहान, मोहनलाल, गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज, आरसीसी पब्लिक स्कूल, सेंट बेसिल, लिटिल फ्लावर, इंडियन पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन में संचालित वामा सारथी विद्यालय, सेण्ट जोशेफ स्कूल, सेण्ट जेम्स चर्च जूनियर हाईस्कूल, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, कैलवरी आइडियल स्कूल हर्रैया, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी तथा श्रीमती कृष्णमुरारी पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अपने कार्यालय पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संविधान का संकल्प दिलाया। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि आज देश ने सभी क्षेत्रों में, जैसे विज्ञान, शिक्षा, खाद्य, दूरसंचार, राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण कृषि, स्वास्थ्य के क्षेत्र काफी प्रगति किया है। उन्होने कहा कि सभी नागरिक अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहें। नियमित रूप से अपने कार्यो का मूल्याकंन करे तथा सुधार करते रहे। उन्होने सभी नागरिको से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान का प्रयोग जाति, धर्म, प्रलोभन से हटकर निर्भिक होकर मतदान करना चाहिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त, (प्रशासन) राजीव पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकान्त शुक्ला, अपर आयुक्त (वित्त) आत्म प्रकाश वाजपेयी, समरजीत यादव, संतोष कुमार पाण्डेय, रमेश चन्द्र कन्नौजिया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जीजीआईसी की शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्रा कुमारी निखिता तिवारी, आंचल सोनी, मरीयम, सेजल, उजाला कुमारी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। अन्त में उपस्थित छात्राओं को मण्डलायुक्त ने ज्ञान वर्धक पुस्तक भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त औषधि के0जी0गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य बी0के0 पाण्डेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अनुपम कुमार चौधरी, राजेश रसाल,, आलोक सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, अमन उपाध्याय, शमीम अहमद, संदीप यादव, अमित उपाध्याय, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, शलभ श्रीवास्तव आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सामूहिक रूप में राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प को पढ़ा गया। उन्होने सभाकक्ष में गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज संशोधित गजेटियर का विमोचन किया गया है और कहा कि अगर कोई तथ्य शुद्ध करनी हो तो निर्धारित समयावधि में सुझाव दे सकते है। पूर्ण रूप से मार्च के अन्तिम सप्ताह में पुनः फाइनल विमोचन किया जायेंगा। उन्होने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण निछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उन्होने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना मुखिया चुनने का हर गरीब व अमीर का मौलिक अधिकार है। उन्होने जनपद के समस्त मतदाताओं से मतदान करने का अपील भी किया है। इस अवसर पर गॉधी कला भवन परिसर में पहुॅचकर महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा पर उन्होने माल्यार्पण तथा परिसर में पौधरोपण किया।
उन्होने कहा कि हमें सद्भावना के पथ पर चलना चाहिए और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए, हमें अपने देश के प्रति प्रेम व लगन की भावना रखना चाहिए तथा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ लोकहित के बारे में बताना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक अच्छा कार्य करने का संकल्प लें। उन्होने कहा कि हम समय के अनुरूप संविधान सम्मत अपने आपको ढालें, स्वयं की कमियों को दूर करें, दूसरो में गलतियों को ना ढूढे़ अपितु उसके अच्छे गु़णों से सीख लें। स्वयं स्वमूल्याकंन करें, आत्म सुधार ही लोकतंत्रात्मक गणराज्य का मूलमंत्र है। इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। इन छात्राओं को जिलाधिकारी ने उत्साहित व पुरस्कृत किया।
अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने कहा कि हमारा संविधान सभी को सफलता के लिए समान अवसर प्रदान करता है। इसके प्रति निष्ठा रखें, अनुशासित होकर अनुपालन करें, तो किसी प्रकार की कोई बाधा नही आयेंगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी शत्रुहन पाठक, आशुतोष तिवारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी सुभाष चन्द्र दूबे, सरदार जगवीर सिंह, के.के. उपाध्याय, रामदत्त जोशी, सूर्यलाल, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, सत्येन्द्र पाण्डेय, कमलेश मिश्रा, राघवशरण शुक्ला, काजी अनवर सहित कलेक्ट्रेटे के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र के मार्गदर्शन में आजादी से हुए अब तक के विकास पर विभिन्न विभागों यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), पीएम विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कृषि, दुग्ध, वन, उद्यान, उ0प्र0 जलनिगम की भव्य झाकिया शिवहर्ष किसान डिग्री कालेज से निकल कर कम्पनीबाग, गॉधीनगर होते हुए जीआईसी परिसर में जाकर समाप्त हुयी। इस दौरान डिप्टी कमांडेण्ट के मार्गदर्शन में होमगार्डो की भी रैली निकाली गयी। इसके बाद झाकियों को पुरस्कृत करने हेतु निरीक्षण किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार पीओ डूडा प्रधानमंत्री आवास शहरी, जिला कमांडेण्ट होमगार्ड, द्वितीय कृषि, जलनिगम तथा तृतीय डीसीएनआरएलएम उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डे नूलन के अन्तर्गत सपना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कृषि विभाग के हेरम्बनाथ त्रिपाठी द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया। इस दौरान पीडी राजेश कुमार झा, पीओ डूडा सुनीता सिंह, कमांडेण्ट अन्तिम कुमार सिंह, पत्रकार सरदार जगवीर सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *