भाजपा वोटर चेतना महाअभियान बैठक, अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर

भाजपा वोटर चेतना महाअभियान बैठक, अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर

– वोटर चेतना महाअभियान से लोकसभा चुनाव में विजय होगी आसान, मोदी फिर बनेंगे पीएम – सांसद

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। भाजपा कार्यालय पर बुधवार को वोटर चेतना महाअभियान की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नव नियुक्त जिला प्रभारी समीर सिंह व मुख्य वक्ता के रूप में बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने बैठक को संबोधित किया। घर घर संपर्क अभियान की योजना में 23 नवम्बर को सभी विधानसभाओ में बैठके होनी है, 24 नवम्बर को शक्ति केन्द्र योजना बैठक कर शक्तिकेन्द्र प्रवासी 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक बूथवार विस्तृत योजना पूर्ण करनी है। 25, 26 नवम्बर एवं 2, 3 दिसम्बर विशेष तिथियों पर चलने वाले अभियान की पूर्ण तैयारी करनी है। विशेष तिथियों के लिए बूथों पर 2 टोली बनेगी।
जिला प्रभारी समीर सिंह ने कहा कि जो 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से अन्यंत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहां महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रत्येक जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होगी। वोटर चेतना महाअभियान से लोकसभा चुनाव में विजय आसान होगी और नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ने कहा कि पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकतार्ओं को सतत संपर्क व संवाद की भाजपा परम्परा के साथ फिर एक बार घर-घर दस्तक देना है। प्रत्येक घर की दहलीज और प्रत्येक गांव की चौपाल तक कार्यकर्ता पहुंचे।
उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़कर 2024 लोकसभा चुनाव की विजय आसान होगी और फिर एक बार पुनः देश में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार होगी।
बैठक में कुँवर आनंद सिंह ने संचालन किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी,राजेन्द्र नाथ तिवारी, पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्र, यशकांत सिंह, गोपेश्वर त्रिपाठी, राजेश पाल चौधरी, राम चरन चौधरी, अमृत कुमार वर्मा, प्रत्युष विक्रम सिंह, अभिषेक कुमार, केके सिंह, योगेंद्र सिंह, भोला निषाद, पिन्टू तिवारी, अमरेश पाण्डेय, अनिल सिंह,राम सिंगर ओझा, रघुनाथ सिंह, राधेश्याम कमलापुरी, आत्मा प्रसाद पाठक, दुष्यन्त सिंह, अमित गुप्ता दिलीप पाण्डेय, आलम चौधरी, ब्रहमदेव यादव, रोली सिंह, प्रभात गौतम, जतिन गौड़ सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *