पुरानी बस्ती क्षेत्र में मिजोरम सशस्त्र पुलिस व स्थानीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च

पुरानी बस्ती क्षेत्र में मिजोरम सशस्त्र पुलिस व स्थानीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। गोपाल कृष्ण चौधरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में क्षेत्राधिकारी सदर विनय सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण मे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल एवं भयमुक्त, निष्पक्ष तथा स्वच्छ वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस बल व मिजोरम सशस्त्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, चीकवा टोला, पठान टोला, बिचली मोहल्ला, माली टोला, करूवा बाबा, सुरतीहटा, इटैलिया मोहल्ल आदि क्षेत्र मिश्रित आवादी क्षेत्र, संवेदनशील क्षेत्रों तथा बर्नेबल अथवा क्रिटीकल बूथों का भ्रमण एवं एरिया डोमिनेशन किया गया। आम लोगों से से वार्ता की गई तथा भय मुक्त होकर अपना मतदान करने हेतु बताया गया तथा एक जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना अध्यक्ष के सीयूजी नंबर प्रदान किए गए तथा बताया गया कि यदि कोई आपको प्रभावित करने का प्रयास करता है तो तत्काल नंबर पर फोन कर अवगत कराये। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, राहुल गुप्ता, प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा, आशुतोष शुक्ल, प्रभारी चौकी हंडिया, राजेश तिवारी, प्रभारी चौकी प्लास्टिक काम्प्लेक्स, उपनिरीक्षक शैलेंद्र शुक्ल, उपनिरीक्षक दिनेश राय, उपनिरीक्षक सैयद कमाल सहित थाने का समस्त बल व मिजोरम सशस्त्र पुलिस बल के उपनिरीक्षक के.लाली अनुका मय फोर्स सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *