दबंग लकड़कट्टो के आगे वन विभाग और पुलिस दोनों नतमस्तक, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

दबंग लकड़कट्टो के आगे वन विभाग और पुलिस दोनों नतमस्तक, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो सनशाइन समय गोन्डा

गोन्डा/जन चर्चा के अनुसार पंडरी कृपाल रेन्ज में लकड़कट्टो को न तो वन विभाग का डर है और न ही पुलिस विभाग का डर है, निडर होकर चाहे जैसे हरे भरे बृक्षो को धाराशाई कर रहे हैं शिकायत के बाद भी गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है तो वहीं लकड़कट्टो से सांठगांठ कर वन कर्मियों द्वारा उनको बचाकर गरीबों व‌ पीड़ितो पर कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है कि प्रार्थिनी जीवन मता पत्नी स्व. नेबूलाल नि. ग्राम-खरहटिया लल्लन पुरवा को. देहात जनपद गोन्डा की हूँ तथा प्रार्थिनी विल्कुल – असहाय व गरीब महिला है इसके बावजूद विपक्षीगण हनोमान व जामू पुत्र श्यामलाल ने प्रार्थिनी के भूमि गाटा स.- 09 में व भूमि गाटा 4.75 स्थित ग्राम – खरहटिया में स्थित लगे सागौन व सफेदा का 35 पेड़ को जबरदस्ती काट कार बेच दिया। प्रार्थिनी के रोकने पर फ़ौजदारी अमादा हो गये, प्रार्थिनी अत्यन्त गरीब व असहाय तथा विधवा महिला है प्रार्थिनी के दो बच्चे है अर्थिनी के घर में कोई नहीं है इसी का फायदा उठाकर प्रर्थिनी को बेवजह हमेशा से परेशान कर रहे है प्रर्थिनी का मुकदमा विपक्षीगणो पर न्यायालय गोण्डा में भी चल रहा है न्यायहित में विपक्षीगणो पर उचित कार्यवाही करके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *