*बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक, विभाग भी बना अनजान*

 

*बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक, विभाग भी बना अनजान*

ब्यूरो गोन्डा

गोन्डा जनपद में शिक्षा विभाग लगातार किसी न किसी कारणो से खबरों के रूप में बना रहता है।इस समय शिक्षा विभाग में एक मामला यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है की अगर किसी विद्यालय में कई शिक्षक व शिक्षिका है तो एक एक दिन कोई न कोई विद्यालय से गायब रहते हैं।जिसकी जानकारी अधिकारियों तक को भी नहीं रहती है।ऐसा ही एक मामला है प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खोरहंसा शिक्षा क्षेत्र झंझरी का जहां पर दो शिक्षिका है जिसमें से एक शिक्षिका लगभग चार दिनों से विद्यालय नहीं आई है जिसकी कोई सूचना विभागीय अधिकारियों को भी नहीं है। शिक्षिका के विद्यालय न आने की चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों के बीच से यह जानकारी मीडिया के पास पहुंची तो दिनांक 20/01/2024 को विद्यालय के समय कुछ मीडिया के लोग पहुंचे तो मौके पर सहायक अध्यापिका मौजूद दिखी जानकारी करने पर बताया की विद्यालय में बच्चों की छुट्टी चल‌ रही है और केवल शिक्षकों को विद्यालय आना है।पूछने पर सहायक अध्यापिका ने बताया की विद्यालय मे दो अध्यापिका है। मीडिया के लोगों ने जब कहा की एक अध्यापिका कहा है तो कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर लोगों ने कहा की हमारे बच्चे विद्यालय में पढ़ते है नाम गुप्त रखने की गुजारिश करते हुए कई लोगों ने बताया की प्राथमिकता विद्यालय रसूलपुर में एक प्रभारी प्रधानाध्यापिका यासमीन है और एक सहायक अध्यापिका निधि है परन्तु प्रभारी प्रधानाध्यापिका यासमीन लगभग चार दिनो से विद्यालय नहीं आ रही है,छुट्टी का कारण नहीं मालूम है। दूरभाष पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका के विषय में जानकारी जब खंड शिक्षा अधिकारी श्री पाठक को देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका यासमीन के अनुपस्थित का कारण जानना चाहा तो खंड शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने कहा कि पता करके बताते हैं।श्रीपाठक द्वारा कुछ देर बाद काल करके बताया की छुट्टी नहीं ली गई है।इस तरह देखा जाए तो क्या अनुपस्थित की जानकारी विभागीय अधिकारियों को न देने और वापस आने पर उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाने का खेल ही चलता रहेगा या नोटिस और स्पष्टीकरण का भूत दौड़ेगा।जबकि खंड शिक्षा अधिकारी श्रीपाठक से दूरभाष पर बात करने से लगता है कि कार्यवाही करके अन्य शिक्षको और शिक्षिकाओं को कोई कड़ा संदेश दिया जायेगा।फिल हाल प्रभारी प्रधानाध्यापिका के अनुपस्थित की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के दूरभाष पर दे दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *