राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन 4 सितंबर को, कई केंद्रों का कर सकती है औचक निरीक्षण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन 4 सितंबर को, कई केंद्रों का कर सकती है औचक निरीक्षण

– कार्यक्रम स्थल के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तैनात

– डीएम ने दी महामहिम की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न होने का सख्त हिदायत

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगामी 4 सितंबर को जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारी की समीक्षा किया। उन्होंने भानपुर तहसील के सल्टौआ गोपालपुर स्थित लेदवा ग्राम का भी भ्रमण किया। उल्लेखनीय हैं की दो दिन पूर्व उन्होंने इसी सिलसिले में ओपेक कैली अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया था। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से उन्होंने महामहिम की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न होने का सख्त हिदायत दिया है।
उन्होंने कहा कि महामहिम हेलीपैड से सर्किट हाउस, ओपेक केली अस्पताल, ग्राम लेदवा, कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा, आयुष एवं फार्मेसी कॉलेज के प्रतिनिधियों, एफपीओ संचालक, प्रगतिशील किसानों, ओडीओपी के उद्यमियों एवं रेडक्रॉस समिति के पदाधिकारी के साथ वार्ता कर सकती हैं। इस प्रकार कार्यक्रम राजभवन को प्रेषित किया जाएगा तथा वहां से अनुमति प्राप्त होने के बाद कार्यक्रम का निर्धारण अंतिम रूप से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि नगरपालिका एवं डीपीआरओ सफाई कर्मियों के माध्यम से महामहिम के गुजरने वाले रास्तों पर झाड़-झंखाड़ की सफाई करने के साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाएंगे। इस दौरान काऊ कैचर के द्वारा छुट्टा घूम रहे पशुओं को पकड़ा जाएगा तथा उन्हें गोवंश आश्रय स्थलों में रखा जाएगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। विद्युत विभाग सभी खम्भो एवं तारों को सही कराएंगे तथा सभी कार्यक्रम स्थल की विद्युत सुरक्षा संबंधी जांच करके प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। महामहिम जिला जेल भी जा सकती हैं, जहां वे महिला कैदियों से भेंट करके उनको दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं उनके द्वारा बनाई गई राखियों का निरीक्षण कर सकती हैं। यहां पर तैयारी पूरी करने के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट, सेवायोजन अधिकारी तथा आईटीआई प्रधानाचार्य को नामित किया गया है।
लेदवा ग्रामसभा में रानी सती अमृत सरोवर, पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अमृत वाटिका का निरीक्षण करने के साथ-साथ वह विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण तथा लोगों से संवाद करेंगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मानक के अनुसार सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं। यहां पर महामहिम रुद्राक्ष का वृक्षारोपण भी करेंगी। यहां के लिए एसडीएम भानपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा एवं प्रदर्शनी से संबंधित अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। यहां साफ- सफाई करने तथा सड़क ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।
लेदवा ग्रामसभा में अमृत सरोवर के किनारे इंटरलॉकिंग लगवाया जाएगा। ग्राम पंचायत भवन में बैठने वाले सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारी के कक्ष के बाहर उनके नाम प्लेट लगेगी तथा उस दिन सभी कर्मचारी वहां उपस्थित रहेंगे। स्कूल में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, प्रोजेक्टर या टीवी की व्यवस्था के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं फुल ड्रेस में उपस्थित होंगे। महामहिम के द्वारा शिक्षा से संबंधित बच्चों से सवाल किया जा सकते हैं, इसकी संभावना को देखते हुए बच्चों को भी उत्तर देने के तौर तरीके के बारे में सिखाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में रंगाई-पुताई करने के साथ-साथ खेल-खिलौने एवं अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। कृषि, उद्यान, पराग डेयरी, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, एवं अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के साथ-साथ महामहिम अपने रुचि के विषयों जैसे रेडक्रॉस, टीबी उपचार, कृषक उत्पादन संगठनों के प्रतिनिधियों, टेक्निकल कॉलेज एवं फार्मेसी कॉलेज के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करके स्थिति की जानकारी करेगी। एक जनपद एक उत्पाद योजना के उद्यमियों से वार्ता करेंगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में भी कृषक उत्पादक संगठन, एक जनपद एक उत्पाद के उद्यमी, पराग डेयरी, कृषि , उद्यान विभाग की स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक में महामहिम को जनपद में पिछले 1 वर्ष में किए गए अभिनव प्रयोग जैसे- 518 विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल निर्माण, मनोरमा नदी का पुनरुद्धार, कनेथू बुजुर्ग एवं पंचवस झील का पुनरुद्धार, 269 कुओ का जीर्णोद्धार, 254 अमृत सरोवर का निर्माण, 52 प्लेग्राउंड तथा 73 चारागाह का विकास भी पीपीटी के माध्यम से महामहिम को दर्शाया जाएगा।
बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी गण, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम, महेंद्र मिश्रा, केशव लाल तथा संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *