विधायक अजय सिंह ने किया तीन सड़कों का लोकार्पण

विधायक अजय सिंह ने किया तीन सड़कों का लोकार्पण

– क्षेत्र के विकास के लिए यातायात का सुगम होना जरूरी – अजय सिंह

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। विधायक अजय सिंह ने हरैया विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को 330 लाख की लागत से बनी 7.2 किमी. लंबी तीन सड़क का लोकार्पण किया।
अमारी महूघाट से बसदेवा उमरिया गोप्तार सिंह गांव तक संपर्क मार्ग का 250 लाख की लागत से 3.5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से जुड़ा थाना खास मार्ग से रामवापुर संपर्क मार्ग का 55 लाख की लागत से 3.5 किलोमीटर का विशेष मरम्मत कार्य, थाना खास गांव से किशनपुर संपर्क मार्ग 25 लाख की लागत से 1.7 किलोमीटर सड़क का विशेष मरम्मत कार्य कराया गया है। विधायक अजय सिंह ने सभी तीनों सड़कों का उद्घाटन किया।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि यातायात का सुगम होना किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है। लिहाजा गांव की तरक्की के लिए हर जरूरी निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने में हम तत्परता से जुटे हैं। कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि मौजूदा समय में सैकड़ो की संख्या में सड़कें निर्माणाधीन हैं जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीश पाण्डेय, कौशलाधीश पाण्डेय, अखिलेश सिंह, जगदम्बा सिंह राजू, अरविन्द सिंह, अनिल पाण्डेय, भरत सिंह, रंजन सिंह, लवकुश वर्मा, विक्की सोनी, राम सूरत यादव, रामपाल यादव, विवेक कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *