सांसद हरीश द्विवेदी ने किया बस्ती चेरिटेबल ब्लड बैंक का उद्घाटन, 40 लोगों ने किया रक्तदान

सांसद हरीश द्विवेदी ने किया बस्ती चेरिटेबल ब्लड बैंक का उद्घाटन, 40 लोगों ने किया रक्तदान

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। बुधवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने नानकनगर पचपेड़िया में स्थित बस्ती चेरिटेबल ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। कहा कि रक्तदान से हम दूसरों का जीवन बचा सकते हैं। यह मानव सेवा का पुनीत कार्य है। उद्घाटन अवसर पर स्वेच्छा से 40 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक शुभम मिश्र ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये सुविधाओें के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निदेशक विजय कुमार सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में सभी अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है। मुख्य रूप से आशीष कुमार शुक्ल, राजीव मिश्र, अनुराग यादव, अमित चक्रवर्ती, शुभम मिश्र, राजेश सिंह, सलमान अहमद, शिवम मिश्र, पंकज कुमार, विजय कुमार, अजीत गौतम, उत्कर्ष गुप्ता, धीरज कुमार गुप्ता, लवकेश्वर शुक्ल, उत्कर्ष, प्रदीप निषाद, आदित्य मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, मो. आजम अंसारी, महेन्द्र वर्मा, प्रेम प्रकाश मिश्र, विजय कुमार सिंह, इन्द्रेश, मुकेश, आलोक, सत्यम मिश्र, दीपेन्द्र प्रताप यादव, ओम प्रकाश मिश्र, शिव कुमार, अभिषेकमणि त्रिपाठी, छविनन्दन मिश्रराजकुमार आदि ने रक्तदान किया।
बस्ती चेरिटेबल ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, राना दिनेश प्रताप सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अमित गुप्ता, लाल बहादुर सिंह, योगेन्द्र सिंह, डा. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, डा. आनन्द गुप्ता, डा. एम.पी. सिंह, डा. प्रमोद सिंह के साथ ही अनेक चिकित्सक और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *