अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न, मुख्य बिंदु IGRS की शिकायतों का निवारण

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न, मुख्य बिंदु IGRS की शिकायतों का निवारण

अपूर्ण विकास कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में मण्डलीय विभागीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक का मुख्य एजेण्डा बिन्दु विकास विभाग के विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक जाबकार्ड धारक मजदूरों को रोजगार मुहैया कराकर ससमय मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित कर उनका जीवन यापन सुलभ बनाना, इस हेतु अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन के निर्देश दिये गये। जाबकार्ड धारक मजदूरों में महिला मजदूरों व मेटों को अधिक रोजगार देने के निर्देश दिये। अधिक से अधिक अमृत सरोवरों के विकास के साथ मनरेगा कन्वर्जन के माध्यम से बन्धे, खेतों का समतलीकरण, प्राकृतिक संसाधन की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित कराई जाये।
उन्होने कहा कि अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण करायें। प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का चयन कर शीघ्र ही उनके आवासों का निर्माण पूर्ण करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत अधिक से अधिक समूहों का गठन कर उन्हें रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश, बैंक से लोन दिलाकर समूहों का व्यवसाय बढ़ायें।
उन्होने कहा कि गांव में ग्राम चौपाल के आयोजन में ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान कराया जाए किसी भी दशा में ग्रामीणों की समस्या लम्बित न रहे। न्यायालय के प्रकरणों में गम्भीरता पूर्वक शीघ्रता से अनुपालन कराया जाए। अनिस्तारित आडिट प्रकरणों का तत्परतापूर्वक शीघ्रता से निस्तारण करायें। ग्रामीण सड़कों को मरम्मत इत्यादि कराकर गडढ़ा ठीक कराया जाए। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापरक निस्तारण करायें, किसी भी दशा में प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न जाये। मुख्य विकास अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिये गये कि जनपदों के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करें कि गोवंश हेतु पशुपालन विभाग का नियमित प्रवेक्षण करें। किसी भी दशा में गोवंश इधर-उधर भटकते न पाये जायें।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पदम्कान्त शुक्ल ने किया। बैठक में मण्डल के प्राविधिक परीक्षक टी०ए०सी० के साथ तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, जयेन्द्र कुमार, संत कुमार, जिला विकास अधिकारी संतकबीनगर, परियोजना निदेशक बस्ती राजेश कुमार झा, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर, उपायुक्त श्रम रोजगार, वस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर, स्वतः रोजगार संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *