अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम की छापेमारी, मचा हड़कंप, बिना डॉक्टर के चल रहा था सेंटर

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम की छापेमारी, मचा हड़कंप, बिना डॉक्टर के चल रहा था सेंटर

रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। जिले में अल्ट्रासाउंड संचालकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रशासनिक अमले ने अचानक से छापेमारी की कार्रवाई कर दी कुछ सेंटर तो खुले मिले जहां अधिकारियों ने जांच पड़ताल की कुछ तो अपने सेंटरों का शटर गिरकर भाग खड़े हुए पुलिस बल को देखकर पहले तो हर कोई हैरान रह गया लेकिन बाद में पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही हैं एसडीएम सदर गुलाब चंद्र जिला महिला अस्पताल के सामने दल बल के साथ जब पहुंचे तो आस पास के लोग पहले तो समझ नहीं पाए कि आखिर क्या होने वाला है लेकिन जब प्रशासनिक अमला अल्ट्रासाउंड सेंटरों के भीतर दाखिल हुए तो लोगों को समझ आ गया कि जांच चल रही है।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट का निर्देश है कि सभी अल्ट्रासाउंड मशीनों की चेंकिंग की जाए इसकी शिकायतें मिल रही हैं, कि कुछ अल्ट्रासाउंड मशीनें बिना डॉक्टर के चलाई जा रही हैं, कुछ के संबंध में शिकायत है कि उनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं है जो डॉक्टर नामित हैं वह बैठते नहीं हैं, उनके नाम से रजिस्ट्रेशन ले लिया गया है, एक डॉक्टर के नाम दस-दस रजिस्ट्रेशन हैं और वह डॉक्टर कभी रहते नहीं हैं इन जगहों पर थर्ड मैन अल्ट्रासाउंड करता रहता है।
एसडीएम ने बताया कि महिला अस्पताल के सामने चार अल्ट्रासाउंड सेंटर चेक किए हैं, जहां एक पर अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिले हैं और देखा गया कि रजिस्टर में दो अल्ट्रासाउंड किया गया है, डॉक्टर से सीन भी नहीं है इससे यह सिद्ध हो रहा है कि यहां पर डॉक्टर नहीं हैं टीम के पहुंचने पर दो से तीन दर्जन अल्ट्रासाउंड संचालक ताला लगाकर फरार हो गए पूरे जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *