शुभम पांडेय ने नेट परीक्षा को अच्छे अंको से किया उत्तीर्ण, मेधावियों के लिए प्रेरणा

शुभम पांडेय ने नेट परीक्षा को अच्छे अंको से किया उत्तीर्ण, मेधावियों के लिए प्रेरणा

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जनपद वासियों के लिए बड़े गर्व का विषय है कि मुंडेरवा के ग्राम रामपुर रेवटी के निवासी अशोक कुमार पाण्डेय और लक्ष्मी पाण्डेय के पुत्र शुभम पाण्डेय ने कल घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में अच्छे अंको के साथ जे आर एफ उत्तीर्ण किया है। शुभम की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मुंडेरवा के क्रिस्टुराजा स्कूल से हुई, इसके पश्चात बस्ती के सावित्री विद्या विहार से 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करी एवं स्नातक हिंदी विषय से दिल्ली विश्वविधालय के गुरु तेग बहादुर कॉलेज तथा परास्नातक हिंदी विषय से दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करा, बहुमुखी प्रतिभा के धनी शुभम ने स्नातक करते समय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें छात्रों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कालेज का छात्रसंघ महामंत्री के रूप में चुना गया था, छात्रसंघ महामंत्री के रूप में इन्होंने प्रवासी छात्रों की घर पहुँचने उनकी सुरक्षा से लेकर दवाइयों तक का ख्याल रखा शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है उन्होंने कहा की ये उनके पिता के अथक परिश्रम का परिणाम है की आज वह यहां इस मुकाम तक पहुंचे है। शुभम एक सामान्य परिवार से संबंध रखते है निश्चित ही शुभम की सफलता जिले के मेधावियों को प्रेरणा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *