बीएसए से वार्ता के बाद शिक्षकोें का रात्रिकालीन धरना स्थगित, समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

बीएसए से वार्ता के बाद शिक्षकोें का रात्रिकालीन धरना स्थगित, समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद बीएसए कार्यालय पर चल रहा शिक्षकोें का रात्रिकालीन धरना स्थगित हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि बीएसए ने शिक्षकों की जायज मांगों को मानते हुए तीन दिनों के भीतर वरिष्ठता सूची शुद्ध कर पुनः सूची जारी करने तथा रिक्त पदों पर भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉक बार सूची मांगी है । उन्होने हीलाहवाली करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की बात कही।
ज्ञात रहे कि वरिष्ठता सूची की खामियोे को दूर करने, पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी बीएसए कार्यालय पर रात्रिकालीन धरना दे रहे थे । बीएसए द्वारा मांगों पर विचार न किए जाने पर जनपदीय मंत्री बालकृष्ण ओझा द्वारा मंडलायुक्त, जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को सचिव के आदेश की प्रति के साथ पत्र दिया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुलाकर प्रकरण के निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में जनपदीय अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि यदि तीन दिनों के भीतर वरिष्ठ सूची का प्रकाशन नहीं कराया गया तो शिक्षक पुनः रात्रिकालीन धरने पर बैठेंगे और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी।
बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों के रात्रिकालीन धरने में गुरूवार की देर रात शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता हुई वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र भी शामिल रहे । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की जायज मांगों को मानते हुए तीन दिनों के भीतर वरिष्ठता सूची शुद्ध कर पुनः सूची जारी करने तथा रिक्त पदों पर भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉक बार सूची मांगी है। इसे देखते हुये शिक्षकों ने अपना रात्रिकालीन धरना स्थगित कर दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने धरने में कहा कि दीपावली का त्योहार है आप सभी अपने-अपने घरों पर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाए। सरकार में शिक्षकों का कोई अहित नहीं होेने पायेगा। धरने में जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला संगठन मंत्री राजेश गिरी, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकांत शुक्ला अध्यक्ष सुरेश गौड़, शिवरतन, हरेन्द्र यादव, रजनीश यादव, आशीष दुबे, नंदलाल अमित पांडे, अविनाश दुबे, अनिल पाठक, उमाशंकर, मंगला मौर्य, नवीन सिंह, विवेकानंद शास्त्री, रामभवन, संजय चौधरी, गौरव चौधरी, अखिलेश, संदीप यादव, सुशील गहलोत, राजकुंमार मधुकर, दीपचन्द, विवेक सिंह,अनुराग श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *