राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेंगा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई की जयंती

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेंगा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई की जयंती

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी ने दी है। उन्होने डीआईओएस, बीएसए, क्रीडाधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पत्र भेजकर शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है।
उन्होने बताया कि 31 अक्टूॅबर को प्रातः 8 बजे प्राईमरी एंव माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेंगा। 9 बजे विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरण किया जायेंगा। 1 बजे वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण किया जायेंगा। दोपहर 2 बजे राजकीय इण्टर कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। श्रम विभाग द्वारा अपरान्ह 4 बजे विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *