वर्चस्व स्थापित करने के लिये फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला सह अभियुक्त गिरफ्तार

वर्चस्व स्थापित करने के लिये फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला सह अभियुक्त गिरफ्तार

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। थाना हरैया पुलिस द्वारा द्वारा बेलाड़े शुक्ल मोड़ पर मुरादीपुर में प्रथम पक्ष के शनी सोनकर पुत्र अनिल सोनकर निवासी कस्बा हरैया, सुरेन्द्र वर्मा पुत्र बसंतराम व द्वितीय पक्ष के विराट तिवारी व मनीष तिवारी पुत्रगण श्याम तिवारी निवासीगण मुरादीपुर आदि के बीच हुए मार-पीट की घटना पर थाना हरैया पर दोनों पक्षों की तरफ से अभियोग पंजीकृत कराये गये थे । उसी में सुरेन्द्र वर्मा के पक्ष से विराट तिवारी, मनीष तिवारी उपरोक्त के साथ उसी दिन शाम को खम्हरिया गंगाराम मोड़ पर मनीष तिवारी आदि से वाद-विवाद व धमकी देना व कुछ देर के बाद बस्ती अयोध्या नेशनल हाईवे पर मनीष तिवारी आदि को कार से मुरादीपुर की तरफ जाते समय हरैया फ्लाईओवर पर फायरिंग कर वर्चस्व स्थापित करने व दहशत फैलाने वाले अभियुक्त शशांक पाण्डेय के साथी शुभम सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी नयपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को धारा दं0प्र0सं0 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
बताते चले हरैया फ़्लाईओवर पर हुये फायरिंग का वीडियो वायरल होने के सम्बन्ध में सह अभियुक्त के पतारसी सुराग रसी में मामूर थे कि, घटना करने वाले अभियुक्तों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि गोपनीय सूत्रो से ज्ञात हुआ कि हरैया फ्लाईओवर पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त शशांक पाण्डेय का साथी शुभम सिंह वादी मुकदमा मनीष तिवारी से मुकदमा लिखाने को लेकर आमदा फौजदारी हो रहा है। पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि शशांक पाण्डेय के साथ मैं उपरोक्त घटना में था। मुरादीपुर में सुरेन्द्र वर्मा एवं मनीष तिवारी के बीच कुछ विवाद हो गया था उसमें सुरेन्द्र वर्मा मेरे परिचित व दोस्त है । मै अपने दोस्त शशांक पाण्डेय व राजन निषाद के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर थाना के सामने से होते हुये थाना के बगल में खम्हरिया मोड़ पर गया था वहाँ पर मनीष तिवारी आदि के साथ कहासुनी व एक दूसरे को धमकी देने की बात हुई थी। थोड़ी देर बाद दोनो पक्ष बस्ती अयोध्या लेन में बभनान फ्लाईओवर पर पहुँचा जहाँ पर मेरे साथी शशांक पाण्डेय व राजन निषाद ने अपना वर्चस्व स्थापित करने तथा दहशत फैलाने के लिए शशांक पाण्डेय द्वारा नीचे सड़क पर अवैध तमन्चा से फायर कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । उल्लेखनीय है कि विराट तिवारी एवं शशांक पाण्डेय से पूर्व से साकेत महाविद्यालय अयोध्या में छात्र संघ चुनाव को लेकर मनमुटाव रहता था अभियुक्त शशांक पाण्डेय उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा गया था, शेष अभियुक्तगण राजन निषाद एवं शुभम सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे तफ्तीश की जा रही थी। इसी सम्बन्ध मे सूचना पर हर्रेया बभनान अण्डर पास गया। आमादा फौजदारी होने के साथ नियमानुसार शुभम सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नयपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को समय 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *