प्रधानमंत्री-मातृ वंदना योजना अन्तर्गत 10920000 रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर – डीएम

प्रधानमंत्री-मातृ वंदना योजना अन्तर्गत 10920000 रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर – डीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। प्रधानमंत्री-मातृ वंदना योजना 2.0 के अन्तर्गत रू0 10920000 प्रति (एक करोड़ नौ लाख बीस हजार) सीधे लाभार्थियों के खाते में बच्चे के भरण-पोषण हेतु डी0बी0टी0 के माध्यम से ट्रांसफर की जा चुकी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में जनपद बस्ती प्रदेश में आठवें स्थान पर है। उन्होने बताया कि जनपद में प्रथम बच्चे का लक्ष्य 12214 के सापेक्ष 5189 बच्चों का प्रथम किश्त 1778 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0-5334000 प्रति एवं द्वितीय किश्त 891 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0-1782000 प्रति कुल रू0-7116000 प्रति खाते में राज्य स्तर से हस्तान्तरित की जा चुकी है।
उन्होने बताया कि इस योजना में पंजीकरण दिनांक 27 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रथम बच्चें पर रू0- 5000 प्रति जो 02 किश्तों में देय होता है। प्रथम किश्त प्रसवपूर्व (4 ए0एन0सी0) पर रू0- 3000 प्रति एवं द्वितीय किश्त नवजात शिशु के पेन्टा-पपप पूर्ण होने पर रू0-2000 प्रति एवं द्वितीय शिशु बालिका हेतु एक मुश्त रू0-6000 प्रति शिशु के जन्म से 270 दिन के अन्दर लाभ हेतु पंजीकरण कर लाभ लिया जा सकता है।
उन्होने बताया कि इस योजना में लाभ पाने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा कार्ड, किसान सम्माननिधि से आच्छादित, दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत, जाति प्रमाण-पत्र एस0सी0, एस0टी0, वी0पी0एल0 राशनकार्ड धारक, आशा अथवा ए0एन0एम0 आई0डी0 कार्ड होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि इस योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु सुधीर कुमार यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के मो0-9125524972 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *