ईडी का छापा एक सामान्य प्रक्रिया – विधायक अजय सिंह

ईडी का छापा एक सामान्य प्रक्रिया – विधायक अजय सिंह

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह के लखनऊ गोमती नगर स्थित सहारा प्लाजा कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छापेमारी की। इसकी जानकारी स्वयं विधायक अजय सिंह ने दिया। कहा कि बुधवार को हमारा कार्यालय बंद रहता है उसके बावजूद भी छापा पड़ा था। बताया कि मंगलवार को भतीजी का तिलक कार्यक्रम था इसके चलते छापेमारी के दिन पूरा परिवार पैतृक गांव लजघटा में मौजूद है।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। जांच में हम हर तरीके से टीम का सहयोग करेंगे बताया कि 3 वर्ष पहले आयकर विभाग की भी छापेमारी हुई थी जिसमें कुछ मिला नहीं था। जिसका परिणाम यह रहा की पुनः भारतीय जनता पार्टी ने मुझे टिकट दिया और हरैया की जनता ने हमें प्रचंड बहुमत से विधायक बनाया। अजय सिंह ने कहा कि जांच के उपरांत दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। मैं भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक बूथ पर जिताने के लिए लगातार नुक्कड़ सभा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी केवल विपक्ष के लोगों पर जांच की कार्रवाई करती है। मैं भारतीय जनता पार्टी का विधायक हूं इसके बावजूद हमारे यहां जांच हो रही है क्योंकि जांच एक सामान्य प्रक्रिया है इसका पक्ष विपक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपने समर्थकों पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को संदेश दिया कि इस जांच से आक्रोश की कोई भी जरूरत नहीं है पूरी लगन और मेहनत से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाना ही हम सभी का उद्देश्य है। कहा कि हम, हमारे कार्यकर्ता, शुभचिंतक, चाहने वाले सभी लोग पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जो हमारे यहां ईडी की रेड पड़ी है इससे विपक्षियों का मुंह बंद हो जाएगा जो बिना मतलब सरकार पर छापेमारी को लेकर गलत बयान बाजी करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *