अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करेंगे कायस्थ

अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करेंगे कायस्थ

– कायस्थों की राजनीतिक हिस्सेदारी पर हुआ विमर्श, उपेक्षा का शिकार है कायस्थ समाज, एकजुट होने का आवाह्न

बस्ती। आगामी लोकसभा चुनाव में कायस्थ बिरादरी भी अपनी हिस्सेदारी मांगने को सड़कों पर उतरेगी। इसके लिये बिरादरी के लोगों को एकजुट किया जा रहा है। गारेखपुर से बस्ती आये कायस्थ पार्टी (राजनीतिक दल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा देश की आजादी के बाद से आज तक कायस्थ अपना हक मांग रहा है।
लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने स्वार्थों के लिये कायस्थों को सिर्फ इस्तेमाल किया। नतीजा ये हुआ कि तरक्की करने की बजाय कायस्थ बिरादरी के लोग हर मायने में पिछड़ते गये। नौकरियों और राजनीति के क्षेत्र में तो कायस्थों की घोर उपेक्षा हुई। अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि अब कायस्थ अपना हक मांगेंगे नही बल्कि छीनेंगे। इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर हमको संगठित होने की जरूरत है। अजय शंकर शहर के बेलवाडाड़ी मोहल्ले में बिरादरी के लोगों से मंत्रणा करने आये थे। कायस्थ परिवारों के सैकड़ों लोग इकट्ठा थे। सभी ने अजय शंकर श्रीवास्तव का समर्थन करते हुये उनके नेतृत्व में विश्वास जताया। मौके पर रमन श्रीवास्तव, डा. पवन श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, अनुराग, आनंद, नवीन, देवेन्द्र, राकेश श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, डा. अपराजिता सिन्हा, डा. सौरभ सिन्हा, प्रवीण कुमार, प्रकाश मोहन, अजय श्रीवास्तव, महेश्वरी प्रसाद, अतुल श्रीवास्तव, नीतेश कुमार तथा अभय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *