प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का किया शुभारंभ

प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। प्रदेश के सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग अथवा जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बस्ती स्थित जागेश्वरनाथ धाम में पहुंच कर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हर किसी से स्वच्छता अपनाने की बात कहते हुए कहा कि जितनी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है, उससे ज्यादा जिम्मेदार नागरिकों की भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि सभी जागरूक लोग अपने आस-पास तथा क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, जिससे स्वच्छ भारत अभियान का मिशन सफल हो सके।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गंदगी की वजह से आए दिन लोगों को बीमारियां भी बढ़ती रहती हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी अपने आवश्यक कार्य के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हर उस जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी के तहत स्वच्छता को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आम नागरिकों का इसमें योगदान होना चाहिए, जिससे स्वच्छता अपना कर हम निरोगमुक्त देश को प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर सके।
कार्यक्रम में विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, सीडीओ जयदेव सीएस, एसडीएम विनोद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस शेषमणि उपाध्याय, डीपीआरओ रतन कुमार, गजेंद्र मणि त्रिपाठी, गायघाट नगर पंचायत अध्यक्ष बालकृष्ण त्रिपाठी, गौरव मणि त्रिपाठी, मोहन मोदनवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद, एडीओ पंचायत सहज राम, अनीता अग्रहरी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *