हेपेटाइटिस बी और सी के पंजीकृत मरीजों का होगा निःशुल्क उपचार

हेपेटाइटिस बी और सी के पंजीकृत मरीजों का होगा निःशुल्क उपचार

-उम्मीद की बैठक में बनी रणनीति

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती । हेपेटाइटिस बी और सी के जोखिम समूह एवं पंजीकृत लोगों की निःशुल्क जांच और उपचार कराया जायेगा। यह जानकारी देते हुये उम्मीद संस्था के परियोजना प्रबंधक प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को उम्मीद संस्था द्वारा हेपेटाइटिस बी. और सी. के निःशुल्क परीक्षण हेतु पैरोकारी बैठक जिला चिकित्सालय के सुश्रुत सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक सुरेश कौशल ने बैठक में कहा कि एच.आई.वी,, हेपेटाइटस बी. और सी., सिफलिस एवं यौन जनित रोगोें के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय और केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सम्बंधित तक पहुंचाया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि एसआईसी द्वारा सहमति व दिशा निर्देश के अनुरूप उम्मीद संस्था पात्रोें एवं पंजीकृत लोगों तक निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायेगी।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सीएल कन्नौजिया, डा० पीएस पटेल, डा० राम प्रकाश, डा० रामजी सोनी, डा० राम अनुग्रह, अखिलेश सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, रोहित, प्रिया, अलका मिश्रा, विनोद, दीपक, शिवांगी, जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्साधिकारी एवं पी.पी.टी.सी.टी., एस.टी.आई., एस.एस.के., ए.आर.टी, ओएसटी सम्बन्धित काउंसलर, प्रोग्राम मैनेजर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *