शिवसेना ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाला साहब ठाकरे को जयन्ती पर किया नमन

शिवसेना ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाला साहब ठाकरे को जयन्ती पर किया नमन

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । मंगलवार को शिवसेना जिला प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में शिविर कार्यालय सुगर मिल के परिसर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और शिव सेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयन्ती अवसर पर दोनों महापुरूषों को नमन् किया गया।
प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ‘तुम मुझे खून दो’ मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर देश को एकजुट करने के साथ ही आजादी दिलाई और बाला साहब ठाकरे ने भारत के नव निर्माण में योगदान के साथ ही हिन्दू हितों की रक्षा के लिये आजीवन संघर्ष किया। कहा कि यह संयोग ही है कि दोनों महापुरूषों की जयंती एक ही दिन है। हमें इनके बताये मार्ग पर चलकर देश को सशक्त बनाना होगा।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में विजय कुमार, हरिश्चंद्र, इंद्रपाल प्रजापति, बलराम प्रजापति, विकास चौधरी, आलोक कुमार, राम भवन मोरिया, रवि गुप्ता, ऋषभ कुमार, चंद्रावती देवी, गीता देवी, फूलमती, लक्ष्मी देवी, क्रांति देवी, प्रभावती देवी, उषा किरण, मालती देवी, मूरती देवी, मंजू देवी,के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *