चोरों ने उड़ाया सप्लाई पंप हाउस का तार, पेयजल व्यवस्था हुई ठप

चोरों ने उड़ाया सप्लाई पंप हाउस का तार, पेयजल व्यवस्था हुई ठप

महेन्द्र कुमार सोनी सनशाइन समय वाल्टरगंज कि रिपोर्ट

बस्ती। थाना वाल्टरगंज अंतर्गत ग्रामसभा महदेव में पानी टंकी पंप हाउस का फ्यूज वा वायर काट ले गए चोर बीती रात करीब 12:00 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने सप्लाई पंप हाउस का वायर व फ्यूज काट ले गए ऑपरेटर रामपाल ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी तो वह 11:00 बजे अपने घर सोने चला गया सुबह 4:00 बजे जब वह पानी खोलने आया तो देखा पंप हाउस का ताला टूटा हुआ था और तार व फ्यूज गायब हो गया उसने इसकी सूचना अपने जेई बबिता जयसवाल व गांव के मुखिया राजू को फोन के माध्यम से बता दिया, कुछ गांव वालों का कहना है कि अक्सर कुछ ना कुछ घटनाएं यहां होती रहती हैं बगल में बना प्राथमिक विद्यालय में भी कई बार वायर व पंखा भी खोल ले गए चोर गांव के संजय शर्मा वह बब्बू से बातचीत करने पर पता चला कि यहां तैनात सफाई कर्मी कभी पानी टंकी के अगल-बगल साफ सफाई करने नहीं आते हैं जिससे वहां काफी गंदगी और झडिया भी हो गई हैं जिससे जहरीले कीड़े मकोड़े का खतरा बना रहता है और सूचना देने पर यहा तैनात सफाई कर्मी टालमटोल करते रहते हैं, विद्यालय प्रधानाध्यापक पीयूष ने भी बताया कि सफाई कर्मी कहीं महीने में एक बार आते हैं जब उन्हें फोटो खींचकर देना होता है और खींचकर चले जाते हैं विद्यालय के शिक्षामित्र राजू ने बताया वह सभी कभी भी 12:00 बजे के पहले अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *