अधिवक्ताओं ने किया बैलेट पेपर से चुनाव की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने किया बैलेट पेपर से चुनाव की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । मंगलवार को ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर अधिवक्ता राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में वकीलों के एक समूह ने शास्त्री चौक से प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। भेजे ज्ञापन में ईवीएम के खामियों की विन्दुवार जानकारी देते हुये मांग किया गया है कि लोकतंत्र में विश्वास बहाली के लिये बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि ईवीएम को लेकर जन मानस में संदेह लगातार बढ रहा है। चुनाव आयोग से लगातार मांग किया जा रहा है कि ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर लोगों का विश्वास जीते किन्तु चुनाव आयोग इस दिशा में गंभीर नहीं है। उन्होने मांग किया कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये बैलेट पेपर से ही लोकसभा के चुनाव कराये जाय।
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हरे श्याम विश्वकर्मा, वीरेन्द्र यादव, रामनरेश चौहान, राजकुमार सिंह, प्रशान्त भारती, संदीप कुमार, केशवराम यादव, आज्ञाराम यादव, प्रदीप चौधरी, भाष्कर भारती, लालमन चौहान, राम प्रसाद चौरसिया, अमरेन्द्र पाण्डेय शिबलू, अनिल यादव, आत्मा प्रसाद चौहान, के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *