गांव चलो अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन, गाँव में 24 घंटे प्रवास करेंगे भाजपाई

गांव चलो अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन, गाँव में 24 घंटे प्रवास करेंगे भाजपाई

– भारत केवल विकसित गांवो के साथ ही विकसित हो सकता है

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। बस्ती भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला का आयोजन हुआ । अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा की अध्यक्षता में हुई । इस दौरान पूर्व कैबिनेट मन्त्री व लोकसभा क्लस्टर प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला प्रभारी समीर सिंह, लोकसभा प्रभारी सेतभान राय विशेष रूप से मौजूद रहे । संचालन करते हुए अभियान संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने पीपीटी से ब्यौरा रखा। कार्यशाला में अन्य अभियानों की समीक्षा की गई। जल्द ही लोकसभा चुनाव का कार्यालय खोलने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। अभियान के तहत लोकसभा चुनावों के लिए बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना है। कार्यशाला में जिलेभर से 125 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक कार्यों के साथ-साथ जनसंपर्क के अनेक प्रकार के अभियान शुरू किए गए हैं। बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र की योजनाओं के साथ-साथ आम जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा हमारा विशेष फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर है। जिसमें हम इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि बूथ स्तर पर से ही भाजपा मजबूत हो। उन्होंने कहा आज के समय में भारतीय जनता पार्टी से हर कोई जुड़ना चाहता है। ऐसे में हमारा प्लान बूथ स्तर पर 80 प्रतिशत तक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का है ।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ 4 फरवरी से 11 फरवरी तक यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा। अभियान के अंतर्गत हर बूथ पर कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में गांव में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे व लाभार्थियों से वार्ता की जाएगी। साथ ही बूथ कमेटी का गठन करते हुए बूथों को सशक्त करेंगे।
जिला प्रभारी समीर सिंह ने कहा कि अभियान में प्रवासी कार्यकर्ता 24 घंटे का प्रवास गांव में रहते हुए बूथ की मजबूती का काम करेंगे। उसी कड़ी में गांव चलो अभियान के अंतर्गत 2151 पोलिंग बूथों में बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना है।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ने कहा कि प्रवास के दौरान सभी वर्गों से संपर्क, बूथ समिति व पन्ना प्रमुखो की बैठक, सफाई अभियान, धार्मिक स्थल दर्शन, चौपाल, लाभार्थियों से सम्पर्क, बूथ पर रात्रि भोजन विश्राम आदि कार्य अभियान में प्रवासी कार्यकर्ताओं को करने हैं। सभी मंडलो में 1 व 2 फरवरी को मण्डल कार्यशालाए आयोजित होनी है।
इस कार्यशाला में राजेंद्र नाथ तिवारी, पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्रा, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, यशकांत सिंह, राजेंद्र गौड़, प्रेम सागर तिवारी, अनिल दुबे, प्रमोद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, जगदीश शुक्ला, जटाशंकर शुक्ला, अभिषेक कुमार, केडी चौधरी, राजेश पाल चौधरी, बाल कृष्ण त्रिपाठी, विजय कुमार गुप्ता, भानु प्रकाश मिश्र, अमृत कुमार वर्मा, सुखराम गौड़, शालिनी मिश्रा, जॉन पाण्डेय, सुजीत सोनी, अरविन्द पाल, राना दिनेश प्रताप सिंह, श्रीश पाण्डेय, रवि सिंह, आशा सिंह, देवा यादव, चंद्रशेखर मुन्ना, रामचरन चौधरी, अखिलेश शुक्ला, विजय कुमार राजू, अलोक पाण्डेय, धर्मेन्द्र जायसवाल, अतुल यादव, विनय यादव, शिव चरन जायसवाल, राजेश द्विवेदी, अरुण भारती, मनोज ठाकुर, नितेश शर्मा, दुर्गेश कुमार अग्रहरी, रोली सिंह, वैभव पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव गोला, अखण्ड प्रताप सिंह, अवनीश सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सिनिल पासवान, मानस भूषण राम त्रिपाठी, कुंवर आनंद सिंह, समीर चौहान, सर्वजीत भारती, चन्द्र भान गुप्ता, अमित शुक्ला, जवाहर लाल जायसवाल, राजेंद्र राजभर, श्रुति कुमार अग्रहरी, प्रेम प्रकाश चौधरी, श्यामनाथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *