बस्ती के नए डीएम होंगे आंद्रा वामसी, IAS दिव्या मित्तल पर भारी पड़ गई फूलों की बारिश, प्रतीक्षारत किया गया

बस्ती के नए डीएम होंगे आंद्रा वामसी, IAS दिव्या मित्तल पर भारी पड़ गई फूलों की बारिश, प्रतीक्षारत किया गया

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। मिर्जापुर में डीएम दिव्या मित्तल के फेयरवेल के दौरान उन पर फूलों की बारिश की गई थी।
1 सितंबर को मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जिलाधिकारी के पद पर तबादला हो गया था। 2013 बैच की इस आईएएस अफसर के ट्रांसफर के बाद से ही मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी थीं कि किसी राजनेता के दबाव में उनका तबादला हुआ है।


उनके विदाई समारोह में मिर्जापुर में जनता ने बाकायदा फूलों की बारिश की थी, जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था। किसी अफसर की इतनी भी लोकप्रियता हो सकती है, यह बात लखनऊ में बैठे वरिष्ठों को नागवार गुजरी। उस फूलों की बारिश को प्रोपेगंडा का नाम देकर मंगलवार को उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। दिव्या मित्तल के प्रतीक्षारत किए जाने की खबर के बाद से ही नियुक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट क्रैश हो गई है।
2011 बैच के आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर के जिलाधिकारी और 2011 बैच के आईएएस कृष्णा करुणेश को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी बनाया गया।
आंद्रा वामसी अभी तक कौशल विकास में निदेशक थे। वामसी इससे पहले झांसी के जिलाधिकारी थे, जहां से उन्हें शिकायत पर हटा कर कौशल विकास भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *