रात्रि गश्त मिलान में लापरवाह पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, दी गई कड़ी चेतावनी

रात्रि गश्त मिलान में लापरवाह पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, दी गई कड़ी चेतावनी

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होती है। इसे सुदृढ़ बनाये रखने हेतु बेहतर पुलिसिंग एवं आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना होनी अति आवश्यक है। प्रायः रात्रि के समय आपराधिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है और हत्या, लूट, डकैती, चोरी नकबजनी तथा महिलाओं के साथ अपराध आदि की घटनायें घटित होती है। जिनका आम जनमानस में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व रोकथाम हेतु रात्रि में पुलिस की सक्रियता बढ़ाया जाना अति आवश्यक होता है।
उपरोक्त के अनुपालन में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज द्वारा रात्रि प्रथम गश्त मिलान व द्वितीय गश्त मिलान कराने हेतु परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के सभी थानों व चौकीयों की पुलिस को रात्रि गश्त मिलान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था। जिसमें सभी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष भी सम्मिलित हुये। रात्रि गश्त मिलान में जनपद के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण निकलकर गश्त मिलान को चेंकिग करने हेतु निर्देशित किया गया था। सभी थाना क्षेत्र में कम से कम तीन प्वाइंट बनाकर गश्त मिलान की चेंकिग की गयी।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गश्त मिलान की चेंकिग किया गया जिसमें थाना कोतवाली के चौकीे पटेल चौक पर चौकी इंचार्ज व चौकी पर नियुक्त सभी कर्मचारीगण के साथ अपने निर्धारित गश्त मिलान व चेकिंग प्वाइंट पर न रहकर चौकी पर मौजूद पाये गये व थाना पुरानी बस्ती के चौकी हडिया पर चौकी इंचार्ज व चौकी पर नियुक्त सभी कर्मचारीगण के साथ अपने निर्धारित गश्त मिलान व चेंकिग प्वाइंट पर न रहकर चौकी पर मौजूद पाये गये जिस पर आई0जी0 बस्ती द्वारा उपरोक्त सभी कर्मचारियों को लाईन हाजिर कर दिया गया।
चेंकिग के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर जनपद बस्ती अपने सरकारी आवास पर मौजूद पाये गये जिस पर उनको व्यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *