डीएम ने की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति

डीएम ने की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति कर दिया है। उन्होने बताया है कि 307-हर्रैया के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया, विक्रमजोत, परसरामपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत व परसरामपुर को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है।
उन्होने बताया कि 308-कप्तानगंज के लिए उप जिलाधिकारी रूधौली को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज, गौर, दुबौलिया एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज व दुबौलिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। 309-रूधौली के लिए उप जिलाधिकारी भानपुर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी सल्टौआ गोपालपुर, रामनगर, रूधौली एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्टौआ व रामनगर को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है।
उन्होने बताया कि 310-बस्ती सदर के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी बस्ती सदर, सॉऊघाट एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर व सॉऊघाट को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। 311-महादेवा (अ.जा.) के लिए अपर उप जिलाधिकारी बस्ती को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर, कुदरहॉ, बनकटी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी व कुदरहा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *