त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित, सभी सक्रिय सहयोग करें – डीएम

त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित, सभी सक्रिय सहयोग करें – डीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इस कार्य में सभी राजनीतिक दल, नागरिक सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उक्त अपील जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल बूथ लेबल एजेन्ट तैनात करके सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें।
उन्होने बताया कि बूथ लेबल एजेन्ट द्वारा एक समय व एक दिन में 10 फार्म तक तथा दावे व आपत्ति प्राप्त करने की सम्पूर्ण अवधि में 30 फार्म तक बीएलओ को उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूॅबर से संचालित किया जायेंगा। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। उन्होने बताया कि 4 नवम्बर, 5 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर 2023 इस अभियान की विशेष तिथियां होंगी तथा 9 दिसम्बर 2023 तक दावे और आपत्तियॉ प्राप्त किया जायेंगा। 26 दिसंबर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि पात्र मतदाता नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप-6, मृतक, शिफ्टेड तथा रिपीटेड होने पर नामावली से नाम काटने के लिए प्रारूप-7 तथा किसी भी प्रकार त्रुटि होने पर प्रारूप-8 भरकर आवश्यक अभिलेख के साथ संबंधित बूथ लेवल अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, हर्रैया विनोद कुमार पाण्डेय, भानपुर शत्रुधन पाठक, रूधौली आशुतोष त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह, राजनैतिक दल के कुॅवर आनन्द सिंह, बाबूराम सिंह, जावेद पिण्डारी, शिवकुमार चौधरी, जयहिन्द गौतम, डा. सुभाष वर्मा तथा के.के. तिवारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *