शिक्षक संघ की बैठक में बनी महा हड़ताल की रणनीति, पदाधिकारियो को दिलाया शपथ

शिक्षक संघ की बैठक में बनी महा हड़ताल की रणनीति, पदाधिकारियो को दिलाया शपथ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती । शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागर में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए.’ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर होने वाली महाहड़ताल की तैयारियों पर विचार किया गया।
बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने उपस्थित शिक्षकों को महाहड़ताल में शत प्रतिशत शामिल होने की शपथ दिलायी गयी। श्री शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है। अब आर-पार के संघर्ष का समय आ गया है इस बार चूके तो पेंशन हासिल करना मुश्किल हो जायेगा। बताया कि महाहड़ताल में एकजुटता के लिये संगठन द्वारा विकास क्षेत्रवार वीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर शिक्षकों को एक जुट किया जा रहा है। यह क्रम जनपद के सभी बीआरसी केन्द्रों पर चरणबद्ध ढंग से चलेगा। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के बाद पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र अभियान को पूरा कर सभी शिक्षकों को महाहड़ताल के लिये एकजुट करें। श्री शुक्ल ने कहा कि क्षेत्रीय एवं जनपदीय निष्क्रिय पदाधिकारी जो बैठक, कार्यक्रमोें में रूचि नहीं ले रहे हैं उनके स्थान पर शीघ्र नये पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी को गौर, हर्रैया, 13 को नगर क्षेत्र, 16 को राम नगर, सल्टौआ, 15 को कुदरहा, दुबौलिया, 17 को साऊंघाट, रूधौली, 19 को बस्ती सदर, बनकटी, 20 को विक्रमजोत के बीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर महाहड़ताल की रणनीति तंय की जायेगी। बैठक में मंत्री के दायित्व का निर्वहन उप मंत्री विकास पाण्डेय ने किया। इसी कड़ी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, मंत्री कुदरहा ओम प्रकाश पाण्डेय, मंत्री राम नगर अभिषेक जायसवाल को संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।
बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, इन्द्रसेन मिश्र, राम प्रकाश शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, विनोद यादव, चन्द्रभान चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, राजेश कुमार, विनय कुमार, रामभरत वर्मा, राम पाल चौधरी, सन्तोष शुक्ल, उपेन्द्र पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, अभिषेक जायसवाल, हरिकृष्ण उपाध्याय, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, आनन्द दूबे, रीता शुक्ला आदि ने सम्बोधित करते हुये जमीनी मुद्दे उठाये।
बैठक में मुख्य रूप से अश्विनी कुमार पाण्डेय, बुधिराम यादव, राम प्रकाश यादव, विवेकानन्द चौरसिया, योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, सुशील कुमार उपाध्याय, दिवाकर सिंह, ओंकार उपाध्याय, रजनीश कुमार मिश्र के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *