पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे शिक्षक, बीएसए कार्यालय पर देंगे धरना

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे शिक्षक, बीएसए कार्यालय पर देंगे धरना

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती । शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में परसरामपुर बी.आर.सी. पर पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए. राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष की रणनीति तय की गई। बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि आगामी 21 सितम्बर को पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर एन.पी.एस. का पुतला फूंकने के साथ ही ज्ञापन भेजा जायेगा।
संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, ब्लाक संरक्षक सतीश शंकर शुक्ल आदि ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक और कर्मचारियों के बुढापे की लाठी है। कई राज्य सरकारोें ने इसे लागू भी कर दिया है किन्तु केन्द्र की सरकार इस दिशा में गंभीर नही है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें का अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। परसुरामपुर ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने संघर्ष के लिये एकजुटता पर जोर दिया। बैठक का संचालन करते हुये सतीश शंकर शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करना ही होगा। इसके लिये शिक्षक और कर्मचारी हर स्तर के संघर्ष के लिये तैयार रहेें।
यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक रक्षा राम वर्मा, राजीव पाण्डेय, नरेन्द्र द्विवेदी, सुनील पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, विजय कन्नौजिया, अश्विनी पाण्डेय, पंच बहादुर यादव, सुखराज गुप्ता, जसवंती देवी, अर्चना चौधरी, प्रतिभा देवी, प्रमोद वर्मा, प्रतिभा निषाद, राम कुमार जायसवाल, विवेकानंद वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश पाठक के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *