गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ विभूतियों को मिला सम्मान

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ विभूतियों को मिला सम्मान

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा प्रेस क्लब सभागार में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि आजाद भारत की गणतंत्र यात्रा ने 74 वर्ष पूर्ण कर लिये। अमर शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। भारतीय गणतंत्र अपनी विविधता में निरन्तर चुनौतियों के बीच विकसित हो रहा है। 75 वां गणतंत्र दिवस हमारे अमर शहीदों के सपनों को साकार करे यह हब सबका लक्ष्य होना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये जिन लोगोें ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उन्हें सदैव याद रखना होगा। उन्ही की प्रेरणा से भारतीय गणतंत्र लगातार विकसित हो रहा है।
वरिष्ठ साहित्यकार पं. चन्द्रबली मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि हमे अमर बलिदानियों को सदैव याद रखना होगा। भारतीय गणतंत्र का दायित्व है कि हम उनके अधूरे स्वप्न को साकार करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुये समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी ने अमर शहीदों को नमन् करते हुये कहा कि हमारा गणतंत्र लगातार विकसित हो रहा है।
इस अवसर पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा पुष्पा गिरी, इन्द्रावती गोस्वामी, विमला गौतम, राजू यादव, बसन्त कुमार को उनके योगदान के लिये सम्मानित सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल कुमार पाण्डेय, मुनिराम राजभर, दीनदयाल तिवारी, विवेक कुमार अग्रहरि, श्याम प्रकाश शर्मा, अफजल हुसेन अफजल, पेशकार मिश्र, अम्बिका यादव, रहमान अली रहमान, अशोक शुक्ल, रमेश गिरी, कैलाशनाथ दूबे, डा. नवीन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र मिश्र, निर्मल सिंह, शिवेन्द्र सिंह, मो. अनीस, विवेक गिरोत्रा, विवेक मिश्र, विजय प्रकाश गोस्वामी, आजादपुरी, आशुतोष मिश्र, मनोज श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, लल्लू आरसी, एस.एन. शुक्ल, सन्तोष पाल, डा. आर.पी. सिंह, अनूप मिश्र, डा. अश्विनी सिंह, डा. अनिल चौधरी, हरिशंकर उपाध्याय आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *