पुण्य तिथि पर याद किये गये प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र

पुण्य तिथि पर याद किये गये प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र

– समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे जनेश्वर मिश्र – महेन्द्रनाथ यादव

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विचारक जनेश्वर मिश्र को उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। सोमवार को सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन के योद्धा जनेश्वर मिश्र का योगदान वैचारिक दृढ़ता के रूप में हमारे सामने है। डॉ. लोहिया के विचारों को आत्मसात कर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा और राजनीतिक सक्रियता प्रदान की। कहा कि युवा पीढी जनेश्वर मिश्र के विचारों से प्रेरणा ले और आगामी लोकसभा के चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत से जुट जाय।
सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया के विचारों के लिए संघर्ष करने वाले लोक बंधु राज नारायण को भी जनेश्वर मिश्र अपना नेता मानते थे। प्रखर वक्ता जनेश्वर मिश्र उर्फ छोटे लोहिया समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे। विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व राज्यमंत्री श्रीपति सिंह, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द सोनकर आदि ने जनेश्वर मिश्र के योगदान को रेखांकित करते हुये कहा कि वह कार्यकर्ताओ और साथियों को सम्मान देने में सदा आगे रहे। छोटे लोहिया का स्पष्ट कहना था कि मुद्दे जनसंपर्क व संघर्ष से बनते हैं। छोटे लोहिया आज हमारे बीच नहीं है, उनके विचार व संघर्ष समाजवादी विचारों पर चिंतन करने वालों, राजनीति करने वालों के लिए सदैव प्रेरक रहेंगे।
छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को उनके पुण्य तिथि पर याद करने वालों में अरविन्द यादव, विजय विक्रम आर्य, युनूस आलम, संजय गौतम, प्रशान्त यादव, धीरसेन निषाद, देवेन्द्र चौधरी, रजनीश यादव, राजू सिंह, बब्बन चौधरी, तूफानी यादव, शेख सलाउद्दीन, श्याम सुन्दर यादव, प्रमोद यादव, अजय दूबे, जितेन्द्र पाल, अनवर जमाल, रतन बाबा, गौरीशंकर यादव, रामवृक्ष यादव, अरूण मिश्र, रमेश गौतम, फूलचंद भारती, रितिक कुमार, विनय यादव, पवन मोदनवाल, अजय यादव, राहुल सोनकर, रामभवन यादव, मो. सलीम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *