उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा, लगाई जाएगी प्रदर्शनी – डीएम

उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा, लगाई जाएगी प्रदर्शनी – डीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। 2024 उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता सहित विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी, स्टाल अटल विहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में लगाई जाएगी उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि 24 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यकम में विद्यालयों के छात्र व छात्राओं द्वारा प्रस्तुति की जाएगी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक है। इसके साथ ही लाभार्थिपरक योजनाओं, उत्पादों, संचालित परियोजनाओं, हस्तशिल्प, नवीन कृषि उपकरणों, मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों, आदि की प्रदर्शनी का स्टाल परिसर में लगाया जायेगा इसके नोडल उपायुक्त उद्योग,उपायुक्त एन०आर०एल०एम०,उपायुक्त श्रम, उप दुग्धशाला विकास,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यकम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि 25 जनवरी 2024 को समस्त इण्टर कालेज में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर रामोत्सव थीम पर भाषण, चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके नोडल नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक है।इन समस्त कार्यकमो की निगरानी के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल नामित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *