बीजेपी के ‘गाँव चलो अभियान’ को लेकर बनी रणनीति, 30 जनवरी को होगी जिले की कार्यशाला

बीजेपी के ‘गाँव चलो अभियान’ को लेकर बनी रणनीति, 30 जनवरी को होगी जिले की कार्यशाला

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी शहर से लेकर गाँव तक हर एक मतदाताओं को साधने में लगी है। एक ओर जहां प्रदेश ने लोकसभा सीटों को क्लस्टर में बाँटकर चुनाव के लिए जुट गई है। तो वहीं गाँव चलो अभियान भी बीजेपी की एक रणनीति है। जिसे लेकर शनिवार को बीजेपी प्रदेश की कार्यशाला हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि गाँवों में भाजपा के मतदाता समर्थक भी हैं। पार्टी ने यह योजना बनाई है कि मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सहित पार्टी के हर कार्यकर्ता जिले के सभी बूथों पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगली सरकार मोदी की बनेगी और बस्ती में कमल खिलाकर मोदी को उपहार देंगे। अभियान के तहत गाँव के साथ नगर के बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता जाएँगे । गाँवों में जो कार्यकर्ता जाएँगे वो वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे। नगर में जाने वाले कार्यकर्ता पार्टी के इकाई के निर्णय के अनुसार घर में विश्राम करेंगे। कुल मिलाकर ये जनता के साथ जनसंर्पक का एक बहुत बड़ा साधन है।
गांव चलो अभियान के जिला संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने बताया की 30 जनवरी को जिला मुख्यालय कार्यालय पर इस अभियान की वृहद कार्यशाला आयोजित होगी। जिसमे सांसद विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष जिला पदाधिकारी मण्डल के अध्यक्ष सहित प्रमुख नेताओं और जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसी तरह मण्डलवार कार्यशाला 1 और 2 फरवरी को होगी। जिसके लिए वक्ता नियुक्त किये गए है। मण्डल के संयोजक व सहसंयोजक की घोषणा हो चुकी है। बूथ स्तर पर एक प्रवासी और एक संयोजक नियुक्त होंगे जो लोकसभा चुनाव तक उस बूथ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *