02 अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, एक ट्रक व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

02 अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, एक ट्रक व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय बस्ती

बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर के निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लगाए गए सी0सी0टी0वी0 फोटो की मदद से थाना पुरानी बस्ती पुलिस व सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत चोरी हुए ट्रक के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा IPC से सम्बंधित अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर यथा क्रमशः सय्यद ऐहतशाम अहमद उर्फ बाबू, मोहम्मद आरिफ को 24 घंटे के अंदर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत सिहारी गाँव स्थित पशु चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
बताते चले आवेदक गुल अहमद पुत्र अब्दुल वहाव निवासी ग्राम निरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईच (उ0प्र0) द्वारा थाना पुरानी बस्ती पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि बहराईच मंडी से अपने ट्रक गाड़ी संख्या UP-51-T-4304 से माल लेकर सुरभि मील जनपद बस्ती पर लेकर आया था। गाड़ी खाली होने के उपरांत अपने खलासी साहब खान पुत्र तनवीर अहमद खान निवासी ग्राम छावनी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईच (उ0प्र0) के साथ मिल से बाहर आकर NH-28 के किनारे अपोलो टायर की दूकान के बगल में अपने ट्रक को खड़ा करके खाना खाने के लिए चला गया, जहां से वापस आने के बाद देखा कि मेरा ट्रक अपने स्थान पर नहीं है तो अपने मिलने-जुलने वालों व आस-पास के होटलों, ढाबों व पेट्रोल पम्पों पर तलाश करते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए काफी खोजबीन किया किन्तु मेरा ट्रक कहीं नहीं मिला जिसके सम्बन्ध में मुझे आशंका है कि मेरे ट्रक को किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है, जिस पर थाना पुरानी बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना पुरानी बस्ती पुलिस व सर्विलांस सेल टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 24 घंटे के अन्दर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पानी टंकी के पास से सम्बंधित 02 अभियुक्तों यथा क्रमशः सय्यद ऐहतशाम अहमद उर्फ बाबू, मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, व0उ0नि0 कमलेश कुमार गौड़, उ0नि0 राधारमण यादव, हे0का0 ऋषिकेश मणि त्रिपाठी, हे0का0 फयानाथ भाष्कर, हे0का0 संजीत श्रीवास्तव, हे0का0 वीरेंद्र यादव, हे0का0 चालक व्यास प्रसाद, का0 राम शरण मिश्र, का0 नरेन्द्र प्रजापति, का0 आदर्श सिंह आदि रहे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *