10941 बच्चों ने दिया निपुण असेसमेंट टेस्ट

10941 बच्चों ने दिया निपुण असेसमेंट टेस्ट

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। शासन के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हुई। हरैया विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कल 12212 बच्चों में से 10941 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों की बौद्धिक क्षमता, सीखने व समझने की दक्षता का आकलन निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) से किया जा रहा है। बताया कि शुक्रवार को कक्षा एक से लेकर तीन तक और शनिवार को कक्षा चार से लेकर आठ तक के बच्चों का टेस्ट ओएमआर शीट पर कराया गया है। ब्लॉक में कुल 159 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमें 12212 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 10941 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए हैं। कुल 1271 बच्चे अनुपस्थित रहे इस तरह कुल लगभग 90 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इसका परीक्षा फल राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा घोषित किया जाएगा। एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी ग्यारह न्याय पंचायतों में अनुश्रवण हेतु अधिकारियों के साथ ही विद्यालयों पर दूसरे स्कूल के शिक्षक को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। किसी भी सहायता के लिए ब्लाक स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया था जिसमें एआरपी और कार्यालय स्टाफ को लगाया गया था। पर्यवेक्षक के रूप में तैनात शिक्षक रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को आकलन का समय कुल डेढ़ घण्टे का था जिसमें 10 मिनट बच्चों को ओएमआर भरना समझना, एक घंटा आकलन और 20 मिनट बच्चों द्वारा ओएमआर सीट में गोला भरना तय किया गया था। उसके पश्चात दो घंटे का समय शिक्षकों द्वारा ओएमआर सीट को स्कैन करके सरल ऐप पर लोड करने का दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *