सहकार भारती के 46 वे स्थापना दिवस को मनाया जाने को लेकर हुई बैठक

सहकार भारती के 46 वे स्थापना दिवस को मनाया जाने को लेकर हुई बैठक

सनशाइन समय बस्ती से आलोक की रिपोर्ट

बस्ती। सहकार भारती बस्ती द्वारा सहकार भारती के 46 वे स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर हरदिया कैंप कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष ओमकार चौधरी ने बताया कि संगठन अपना 46 वां स्थापना दिवस मनाने की ओर अग्रसर है और साथ ही बहुत ही हर्ष का विषय है कि इसी वर्ष श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है, अतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक के निर्देशानुसार संगठन द्वारा निर्देश दिया गया है कि घर-घर जाकर पूजित अक्षत और राम मंदिर का चित्र और पत्रिका वितरित करते हुए लोगों से आग्रह करना है कि 22 जनवरी के दिन अपने घर को दीपावली जैसा माहौल देते हुए सजाते हुए अपने घर के मंदिर या अपने मोहल्ले के मंदिर पर कीर्तन भजन करते हुए 22 जनवरी का उत्सव मनाया जाए।
जिला संगठन प्रमुख शिवप्रसाद चौधरी ने बताया कि संगठन को मजबूत करने हेतु संगठन को ब्लॉक स्तर पर कार्य गठन करने की आवश्यकता है सभी संगठन के पदाधिकारीयों का दायित्व बनता है कि वह संगठन को मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठावे ।
जिला महामंत्री संजय चौरसिया ने बताया कि उक्त स्थापना दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारियों की आने की संभावना है अतः स्थापना के कार्यक्रम को भव्य बनाना सुनिश्चित करना होगा ।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सूर्यमणि पांडेय, शिव बहादुर मौर्य, जिला मंत्री अशोक कुमार, वेद प्रवीण विश्वकर्मा, नीरज प्रजापति, जितेंद्र साहनी, जयंत पटेल, ठाकुर विकास सिंह कलहंस, धर्मेंद्र जायसवाल, जितेंद्र चौधरी, अभिनव तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, अभिषेक राजभर, रविशंकर पटेल, किशन चौरसिया, नमन चौरसिया , प्रदीप चौधरी आदि संगठन के साथी मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *