ड्राइवर ही निकला लुटेरा, शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

ड्राइवर ही निकला लुटेरा, शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व SOG टीम के संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित दोअभियुक्तों रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर, राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती को क्षेत्र के अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर, लूट के सामान व पैसे बरामद कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय प्रेषित किया गया।
बस्ताते चले घटना थाना कोतवाली सुरेन्द्र मोहन वर्मा पुत्र स्व0 हरीशचन्द्र वर्मा निवासी रौता थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी वकालत करता है तथा आज समय करीब 10.30 बजे कचहरी चले जाने के बाद उनकी पत्नी घर पर अकेली थी कि समय करीब 02 बजे दिन में दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांध कर घर में घुस कर मेरी पत्नी के पेट में चाकू से वार किया तथा मुंह पे राड से मारकर घायल कर दिया तथा कान से बाली व पैर से बिछिया निकालकर पत्नी को बांधकर बाथरुम में बन्द कर घर के आलामारी व बक्सा से करीब 60,000 रुपये व जेवरात लेकर भाग गए। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती मे पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आज थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर, लूट के सामान व पैसे बरामद कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय प्रेषित किया गया।
पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 11तारीख को रौता चौराहे के पास दोपहर में एक वकील जिनका नाम सुरेंद्र मोहन वर्मा है के घर में हम दोनों मिल कर लूट करने गए थे, वकील की पत्नी अकेली घर पर थीं उसने हमलोग का विरोध किया तो हम दोनो ने मिलकर उनकी पत्नी को सब्बल से मारे थे तथा बाथरूम में बंद करके घर में लूट किए थे जिनमे प्राप्त सामान को बेचने जा रहे रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया रामदेव से कड़ाई से पूछने पर कि तुम वकील का नाम कैसे जानते हो बता रहा है कि साहब मैं पहले वकील साहब की गाड़ी चलता था । वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं तथा वकील साहब सुबह कचहरी चले जाते हैं व शाम को घर आते हैं।इस बात कि मुझे जानकारी थी इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने यह घटना कारित किया था । उक्त दोनों व्यक्तियों से और कड़ाई से मुकदमा वादी के घर से लूटे गए ₹ 60000 के बारे में पूछने पर दोनों व्यक्ति बता रहे हैं कि साहब वकील के घर से हम लोगों को लगभग रुपये 20000 मिले थे, जिसमें से यह पैसा बचा है बाकी और हम लोग खाने पीने में खर्च कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *